top header advertisement
Home - उज्जैन << 1008 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के लिए गोष्ठी आज

1008 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के लिए गोष्ठी आज


उज्जैन। अप्रैल 2018 में आयोजित होने वाले 1008 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ
की तैयारी संबंधित गोष्ठी आज शनिवार दोपहर 1 बजे गायत्री शक्तिपीठ पर
होगी। आयोजन समिति के संयोजक प्रहलादसिंह बोराना ने बताया कि शांतिकुज्ज
हरिद्वार में मध्यझोन के समन्वयक विष्णु भाई पंड्या कार्यकर्ताओं को
मार्गदर्शन करेंगे। मध्यक्षोन कार्यालय भोपाल के सह समन्वयक प्रभाकांत
तिवारी के साथ ही क्षेत्रीय 12 जिलों के प्रतिनिधि गोष्ठी में भागीदारी
करेंगे।

Leave a reply