कार्तिक मेले में लगे झुले हुए बंद, निगमायुक्त ने दिया आदेश
उज्जैन। कार्तिक मेले में परंपरागत ढंग से इस बार भी करीब 70 फीट ऊंचे झूले और मौत का कुआं लगाया गया है। मेले की व्यवस्था देखने पहुंचे नगर निगम आयुक्त विजय कुमार जे. ने सबसे पहले झूले और मौत के कुएं के बारे में जानकारी प्राप्त की। यहां झूला संचालकों द्वारा किये जा रहे नियमों के उल्लंघन और पीछे की तरफ से जा रही हाईटेंशन लाईन को देखकर आयुक्त ने तुरंत प्रभाव से झूलों को प्रतिबंधित कर दिया। साथ ही मौत के कुएं का संचालन भी बंद कर दिया गया है।
झूले वालों का कहना था कि हम वर्षों से इसी स्थान पर झूले लगाते आ रहे हैं कोई पहली बार नहीं लगा रहे आज कमाई का दिन था और आयुक्त ने झूले बंद करा दिये हमारा हजारों रुपयों का नुकसान हो रहा है ऐसे ही मौत का कुआं संचालक भी आयुक्त के रवैये से नाराज थे उनका कहना था कि हमारे पास कोर्ट का स्टे है और अन्य शहरों में भी मौत का कुआं संचालित करते हैं जहां कोई प्रतिबंध नहीं होता।