top header advertisement
Home - उज्जैन << वैकुंठ चतुर्दशी पर सिद्धवट में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, शिप्रा में किया नहान

वैकुंठ चतुर्दशी पर सिद्धवट में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, शिप्रा में किया नहान


ujjain @  वैकुंठ चतुर्दशी पर्व पर शुक्रवार को भैरवगढ़ स्थित सिद्धवट पर शिप्रा में नहान हुआ। देशभर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु सिद्धवट पर दूध चढ़ाने और पितृ शांति के लिए पिंडदान-तर्पण पूजन के लिए उमड़ें। चतुर्दशी तिथि गुरुवार की दोपहर में लगने के कारण शुक्रवार को उदियात तिथि में सूर्योदय के बाद इसका पर्व स्नान शुरू हुआ। सिद्धवट मंदिर के पुजारी पंडित सुरेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि कार्तिक मास के समापन पर चतुर्दशी और पूर्णिमा पर दो दिन पर्व स्नान, दीपदान का बड़ा महत्व है। बड़ी संख्या में बाहर से आने वाले लोग गुरुवार से ही उज्जैन में उमड़ना शुरू हो गए व शिप्रा में नहान और दान-पुण्य का सिलसिला जारी है। आज शुक्रवार को पर्व स्नान के लिए सिद्धवट पर अधिक भीड़ उमड़ी। पं. चतुर्वेदी के मुताबिक सिद्धवट पर लोग लाइन में लगकर पात्र के जरिए दूध भी चढ़ा रहे है। कल शनिवार को अलसुबह से शिप्रा के रामघाट पर पर्व स्नान होगा व शाम को गोधूलि बेला में दीपदान करने लोग उमड़ेंगे।

Leave a reply