45वीं अखिल भारतीय कांफ्रेंस में हिस्सा लेंगे डॉ. गर्ग
उज्जैन @ भुवनेश्वर, उड़ीसा में रिसर्च सोसायटी फार द स्टडी ऑफ डायबिटिज इन इंडिया द्वारा 3 से 5 नवंबर तक आयोजित 45वीं अखिल भारतीय कांफ्रेंस में शहर के फिजिशियन, मधुमेह एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. विमल गर्ग मधुमेह की बढ़ती हुई समस्या एवं इसके उपचार की नई विधियां तथा नई खोज पर चर्चा करेंगे। इस कांफ्रेंस में पूरे भारत से 5 हजार से अधिक चिकित्सक हिस्सा लेंगे।