आज सुंदरकांड, कल बाबा महाकाल को लगेगा छप्पन भोग
उज्जैन। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आज शाम महाकाल मंदिर में सुंदरकांड का आयोजन होगा तथा कल सुबह बाबा महाकाल को छप्पन भोग अर्पित किये जाएंगे।
पुजारी प्रदीप गुरू की प्रेरणा से इंदौर के मिठास 24 परिवार द्वारा कार्तिक पूर्णिमा पर यह आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत मंदिर को फूलों से सजाया भी जाएगा। आज शाम 4 बजे से सुंदरकांड महापाठ का आयोजन होगा तथा कल अलसुबह भस्मारती पश्चात छप्पन भोग बाबा महाकाल को लगाया जाएगा।