top header advertisement
Home - उज्जैन << घट्टिया उपमंडी में कृषि उपज की नीलामी हुई प्रारंभ

घट्टिया उपमंडी में कृषि उपज की नीलामी हुई प्रारंभ


उज्जैन। घट्टिया उपमंडी में गुरूवार से कृषि उपज की नीलामी प्रारंभ हुई। कई वर्षों से क्षेत्र के किसानों द्वारा घट्टिया उपमंडी में नीलामी प्रारम्भ करने की मांग की जा रहीथी। मंडी द्वारा पिछले तीन वर्षों से नीलामी प्रारम्भ करने के पूर्व आवश्यक निर्माण कार्य कवर्ड आक्शन प्लेटफोर्म, जांच चौकी, कार्यालय, गोदाम, शौचालय, बाउंड्री वाल, विद्युत-पानी, एप्रोच रोड एवं डिवाइडर पर स्ट्रीट लाइट, मंडी गेट प्रवेश द्वार का निर्माण कर आवश्यक व्यवस्थाएं जुटाई गई। 

घट्टिया उपमंडी में 12.15 बजे मुहूर्त में कृषि उपज की नीलामी मुख्य अतिथि घट्टिया क्षेत्र के विधायक सतीश मालवीय, अतिथि मदनलाल सांखला संचालक दुग्ध संघ, अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला द्वारा पूजन उपरान्त प्रारम्भ हुई। नीलामी में कृषक घनश्याम पिता रमेशलाल बरखेडी बाजार की बैलगाड़ी में लाई सोयाबीन 4151 रूपये प्रति क्विंटल में व्यापारी श्रीनाथ ट्रेडिंग कंपनी द्वारा क्रय की गई एवं पहली ट्राली सोयाबीन की भाव 3611 रूपये में मारूति ट्रेडर्स तथा अंतिम ट्राली 3151 रूपये प्रति क्विंटल में कृषक जगदीश पिता जालमसिंह डाबरी की फर्म श्री साईं इंटरप्राइसेस द्वारा क्रय की गई। नीलामी हेतु आई किसान रोहित घट्टिया की उड़द भाव 2400 रूपये में फर्म राठौर ट्रेडिंग कंपनी द्वारा क्रय की गई। मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला, विधायक सतीश मालवीय द्वारा उपमंडी में नीलामी हुई कृषि उपज के प्रथम किसान घनश्याम बरखेडी बाजार एवं प्रथम कृषि उपज क्रेता व्यापारी श्रीनाथ ट्रेडिंग कंपनी का साफा बांधकर स्वागत किया गया। उपमंडी के प्रारम्भ होने पर क्षेत्र के कृषक एवं व्यापारी उत्साहित थे। मंडी सचिव राजेश गोयल द्वारा आगंतुक अतिथियों किसान एवं व्यापारियों को परेशानी नहीं होने एवं आवश्यकता पड़ने पर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। आगंतुक अतिथियों द्वारा किसानों एवं व्यापारियों को संबोधित करते हुए क्षेत्र के विकास में एक अच्छा कदम बताया जाकर घट्टिया उपमंडी के व्यापारियों एवं किसानों के लिए निरंतर उन्नति एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। मंडी शुभारम्भ अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी जी.एस. डाबर, मंडी उज्जैन के संचालकगण रघुनन्दन पाटीदार, चन्द्रकला शोभाराम मालवीय, दशरथ बाड़ोलिया, भंवरसिंह मारसाब, उज्जैन मंडी के वरिष्ठ व्यापारी गोविन्द खंडेलवाल, उपमंडी घट्टिया के लवखेडी सरकार व्यापारी एसो. के अध्यक्ष जगदीश नारायण त्रिवेदी, जनप्रतिनिधि अब्दुल वहाब खान, मंडी अधिकारी प्रवीण चौहान, निरीक्षक सत्यनारायण बजाज आदि उपस्थित थे।

Leave a reply