भावान्तर भुगतान योजना के तहत जिला स्तरीय कंट्रोल रूम
उज्जैन @ शासन द्वारा संचालित की जा रही भावान्तर भुगतान योजना के सुचारू क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसमें किसानों के समस्याएं, शिकायत दर्ज की जा रही है। इसका दूरभाष क्रमांक 0734-2510967 है। प्रभारी अधिकारी जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री आरके वाइकर नियुक्त किये गये हैं।
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम पर प्रात: 9 बजे से रात्रि 7 बजे तक के लिये अधिकारी-कर्मचारी तैनात किये गये हैं। इनमें कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी श्री समद खान, श्री दिनेश यादव, श्रीमती रश्मि खंबाटे, श्री नारायण मुवेल, सहायक ग्रेड-3 श्रीमती मंजू मालवीय, श्रीमती वन्दना पुरी, श्रीमती विजया सक्सेना शामिल हैं। किसानों से प्राप्त होने वाली शिकायतों की पंजी का संधारण कंट्रोल रूम पर किया जाकर सम्बन्धित क्षेत्र में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा मंडी सचिव को तत्काल सूचित किया जायेगा।