इंदौर-ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन से 12 बोर की बंदूक चोरी, जीआरपी ने प्रकरण दर्ज किया
ujjain @ भिंड में रहने वाले एक व्यक्ति की 12 बोर की बंदूक अज्ञात बदमाश ने इंदौर-ग्वालियर एक्सप्रेस से चोरी कर ली। वहीं एक व्यक्ति का बीकानेर ट्रेन से पर्स चोरी हो गया जिसमें हजारों रुपये व आवश्यक कागजात रखे थे। दोनों मामलों में जीआरपी ने प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार रामप्रसाद शर्मा पिता माधव प्रसाद 50 वर्ष निवासी पनेरा भिंड 10 जून को इंदौर से भिंड के लिये इंदौर-ग्वालियर एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्रा कर रहे थे। उनके पास 12 बोरी की बंदूक कीमत 11 हजार रुपये भी थी। अज्ञात बदमाश ने रामप्रसाद की बंदूक चलती ट्रेन में चोरी कर ली जिसकी तलाश के बाद कल रामप्रसाद ने रेलवे थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
इसी प्रकार मुकेश कोठारी पिता ओंकारलाल 50 वर्ष निवासी अशोक नगर भीलवाड़ा दो दिनों पूर्व बीकानेर एक्सप्रेस के कोच बी-4 में यात्रा कर रहे थे उसी दौरान अज्ञात बदमाश ने रामप्रसाद शर्मा का पर्स उड़ा दिया जिसमें 12500 रुपये, एटीएम और आवश्यक कागजात रखे थे।