top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रदेश के स्थापना दिवस पर शराब मुक्ति के लिए दीपदान

प्रदेश के स्थापना दिवस पर शराब मुक्ति के लिए दीपदान


उज्जैन। मध्यप्रदेश के 62 वें स्थापना दिवस 1 नवंबर पर गायत्री परिवार ने प्रदेश के नक्शे पर शराब मुक्त मध्यप्रदेश के लिए दीपदान किया। प्रचार प्रसार सेवक देवेन्द्र श्रीवास्तव के अनुसार गायत्री शक्तिपीठ के सामने अंकपात द्वार पर आयोजित इस समारोह में उपक्षोन समन्वयक महाकालेश्वर श्रीवास्तव ने उपस्थित परिजनों तथा क्षेत्रीय लोगों को बताया कि गायत्री परिवार जन्मदिन के अवसर पर एक बुराई छोड़ने के लिए संकल्प कराता है, प्रदेश के स्थापना दिवस पर भी प्रदेशवासियों को व्यसन मुक्त स्वर्णिम प्रदेश बनाने के लिए संकल्पित होना चाहिए। आपने बताया कि गायत्री परिवार की प्रदेश इकाई द्वारा पूरे प्रदेश में व्यापक व्यसन उन्मूलन अभियान पूरे वर्ष प्रधानता से चलाया जाएगा।

Leave a reply