जरूरत पड़ी तो मंडी प्रमाणित करेगी कि फसल बैचने वाला किसान है
उज्जैन। सब्जी मंडी के व्यापारियों द्वारा आलू, प्याज एवं लहसून विक्रय करने वाले किसानों को 50 हजार रू. तक नगद भुगतान करने पर सहमती बुधवार को दे दी गई किन्तु अनाज तिलहन व्यवसायियों ने महासंघ द्वारा दो दिनों में जवाब दिये जाने के पश्चात अपना निर्णय देने को कहा गया। वहीं कलेक्टर ने निर्देश दिये कि 50 हजार भुगतान कराये जाने के लिए यदि आवश्यक हो तो मंडी यह प्रमाणित करेगी कि मंडी में अपनी फसल विक्रय करने वाला किसान है प्रमाण स्वरुप प्रमाण पत्र अथवा व्यापारी एसोसिएशन को पत्र दे दे ताकि कोई संशय की स्थिति बनती है तो उसका निराकरण हो सके।
मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला के अनुसार मंडी में अपनी कृषि उपज विक्रय करने आने वाले किसानों को शासन की मंशानुसार पचास हजार रू. का नगद भुगतान दिलाये जाने की दिशा में मंडी द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। बुधवार को मंडी में कलेक्टर संकेत भोंडवे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व क्षितिज शर्मा, मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला द्वारा समस्त अनाज एवं सब्जी मंडी के व्यापारियों की बैठक ली गई। बैठक में शासन की मंशानुरूप किसानों को मंडी में अपनी फसल विक्रय लेकर आने पर पचास हजार रू. तक की नगद भुगतान किये जाने हेतु जिलाधीश द्वारा निर्देशित किया गया। सब्जी मंडी के व्यापारियों द्वारा इसका समर्थन करते हुए आलू, प्याज एवं लहसून विक्रय करने वाले किसानों को 50 हजार रू. तक नगद भुगतान करने की सहमती दी गई किन्तु अनाज तिलहन व्यवसायियों द्वारा कहा गया कि हमारी महासंघ द्वारा हमें दो दिवस में जवाब दिया जावेगा जिसके पश्चात ही हम निर्णय ले सकेंगे। किन्तु जिलाधीश एवं मंडी सचिव राजेश गोयल द्वारा कहा गया कि मंडी नीलामी में किसानों द्वारा लाई गई उपज की ही नीलामी की जाती है किन्तु 50 हजार भुगतान कराये जाने हेतु यदि आवश्यक हो तो मंडी यह प्रमाणित करेगी कि मंडी में अपनी फसल विक्रय करने वाला किसान है प्रमाण स्वरुप प्रमाण पत्र अथवा व्यापारी एसो. को पत्र दे दे ताकि कोई संशय की स्थिति बनती है तो उसका निराकरण हो सके। बैठक में मंडी उपाध्यक्ष शेरू पटेल, संचालकगण रघुनन्दन पाटीदार, चन्द्रकला शोभाराम मालवीय, अशोक चौहान, कन्हैयालाल मीणा, सतीश राजवानी, मुकेश हरभजनका, व्यापारीगण हजारीलाल मालवीय, गोविन्द खंडेलवाल, संतोष गादिया, संतोष गर्ग, राजेंद्र राठौर, जीतेन्द्र अग्रवाल, दिलीप गुप्ता अध्यक्ष व्यापारी संघ, सब्जी मंडी व्यापारी एसो. के उपाध्यक्ष धीरज बल्डिया, सचिव दीपक पमनानी, प्रवक्ता मंधाराम आसवानी आदि उपस्थित थे।