सिटी प्रेस क्लब का सदस्यता अभियान प्रारंभ, 7 नवम्बर तक मिलेंगे फार्म
उज्जैन @ मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस 1 नवंबर से सिटी प्रेस क्लब उज्जैन का सदस्यता अभियान प्रारंभ हुआ। पहले दिन ही करीब 100 फार्म हाथों हाथ ले लिये गये। 7 दिनों तक सदस्यता हेतु निःशुल्क फार्म उपलब्ध रहेंगे। फार्म वितरण के साथ ही निवेदन किया जा रहा है कि कृपया जो पत्रकार नहीं है वे आवेदन न करें। फ्रीगंज स्थित 6/1 घटपरकर मार्ग मालवा होजयरी के पास स्थित श्री टॉवर को सिटी प्रेस क्लब उज्जैन का अस्थाई कार्यालय बनाया गया है। जहां 7 नवंबर तक आवेदन फार्म उपलब्ध हैं तथा यहीं पर शाम 5 से रात 8 बजे तक फार्म लिये तथा जमा कराये जा सकते हैं। 7 नवंबर के पश्चात 5 वरिष्ठ पत्रकारों की छानबीन समिति द्वारा सदस्यों की सूची तैयार कर घोषणा की जाएगी। मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस 1 नवंबर पर ही प्रत्येक वर्ष सिटी प्रेस क्लब उज्जैन का भी स्थापना दिवस मनाया जाएगा।