top header advertisement
Home - उज्जैन << धूमधाम से मना स्थापना दिवस, रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन

धूमधाम से मना स्थापना दिवस, रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन


उज्जैन @ मध्य प्रदेश स्थापना दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम दशहरा मैदान पर आयोजित किया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने ध्वजारोहण किया एवं रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े।

निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मुख्य अतिथि श्री पारस जैन द्वारा प्रात: 10.30 बजे ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे एवं पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर मौजूद थे। ध्वजारोहण के बाद ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सन्देश का वाचन किया। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा प्रदेश के विकास एवं समृद्धि के लिये दृढ़ प्रतिज्ञ होने का संकल्प दिलाया गया। ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने मध्य प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिये सर्वश्रेष्ठ योगदान देने तथा समर्पित भाव से समृद्ध प्रदेश के निर्माण तथा समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिये निरन्तर कार्य करने का संकल्प दिलाया।

स्थापना दिवस के अवसर पर दशहरा मैदान में लोकमान्य तिलक उमावि के छात्रों ने मल्लखंब का आकर्षक प्रदर्शन किया। रोप मल्लखंब एवं मल्लखंब पर बालक-बालिकाओं द्वारा करतब बताये गये। नन्हीं बालिकाओं द्वारा दीप योगासन का प्रदर्शन किया गया। इसी तरह मनोविकास विशेष के बालकों द्वारा वन्दे मातरम गीत पर आकर्षक प्रस्तुति दी गई। ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन द्वारा प्रस्तुतियों से प्रभावित होते हुए लोति उमावि छात्र-छात्राओं को 10 हजार रूपये तथा मनोविकास के बच्चों को 05 हजार रूपये पुरस्कार स्वरूप देने की घोषणा की गई। कार्यक्रम के अन्त में मध्य प्रदेश माध्यम द्वारा तैयार ‘विजन 2022’ फिल्म का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री ज्योति जैन ने किया। इस अवसर पर जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डेय, विधायक डॉ.मोहन यादव, नगर निगम सभापति श्री सोनू गेहलोत, अध्यक्ष फार्मेसी काउंसिल मप्र श्री ओम जैन, श्री प्रकाश चित्तौड़ा, डीआईजी डॉ.रमनसिंह सिकरवार, राज्य योजना मण्डल के पूर्व उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल जैन, श्री अशोक प्रजापत, श्री श्याम बंसल, पूर्व विधायक श्री शिवा कोटवानी, श्री रूप पमनानी, श्री बुद्धिप्रकाश सोनी सहित गणमान्य अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम में कला पथक दल द्वारा मध्य प्रदेश गान की प्रस्तुति दी गई।

स्थापना दिवस पर 181 मुख्यमंत्री हेलपलाइन में त्वरित कार्य करने वाले अधिकारियों को मंच से ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। प्रशस्ति-पत्र पाने वालों में नगर निगम आयुक्त डॉ.विजय कुमार जे., जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर, संयुक्त कलेक्टर श्री केके रावत, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गोयल, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के श्री डीआर सरोठिया, विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र गुजराती, जिला पंचायत की श्रीमती कीर्ति मिश्रा, अधीक्षक भू-अभिलेख एमएस बारस्कर, विक्रम विश्वविद्यालय के मनोज बड़ोलिया, स्वच्छ भारत मिशन के उदयप्रताप सिंह, पीएचई के अभय गुप्ता, नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी विवेक जैन, डीएस मेहते, तहसीलदार राजाराम करजरे, सहायक खाद्य अधिकारी माया दिनकर, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी दाताराम गनगोरिया, बृजमोहन सिंह परिहार, विद्युत वितरण कंपनी के सहायक यंत्री श्री कुमरावत, पुलिस बल की दीपिका शिन्दे, राहुल कुशवाह, प्रेम सबरवाल, सोमेन्द्र दुबे, जितेन्द्र पाटीदार, मनीष यादव, वीरेन्द्र जाट, सुनील पाटीदार, जहीरूद्दीन, अजय गिरिया, आनन्द, सतपाल बजाज, रानू सांखला, वीरेन्द्र बंदेवार, आधार पंजीयन में अच्छा काम करने वाले  बलराम खारेल, गौरव नागर, महिला बाल विकास विभाग के राजीव गुप्ता, मनोज द्विवेदी, मंजुलता शर्मा, उपासना बनेलिया, अर्चना दलाल, सुनीता मिश्रा, मोहम्मद इबरार, राजीव देशानी शामिल हैं।

Leave a reply