top header advertisement
Home - उज्जैन << कोठी पर बिखरी दर्शनीय छटा आकर्षक स्थाई लाईटिंग की गई

कोठी पर बिखरी दर्शनीय छटा आकर्षक स्थाई लाईटिंग की गई


उज्जैन @ मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर कलेक्ट्रेट कार्यालय कोठी परिसर को आकर्षक विद्युत सज्जा प्रदान की गई है। रंग-बिरंगी रोशनी से कोठी परिसर में दर्शनीय छटा बिखर गई है। अब यह लाईटिंग स्थाई रूप से रहेगी। कोठी परिसर देखने वालों के लिये प्रतिदिन आकर्षण का केन्द्र रहेगा। विधायक डॉ.मोहन यादव ने आज शाम को इस आकर्षक प्रकाश व्यवस्था का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी भी उपस्थित थे। कोठी परिसर की दीवारों पर लाईट के विभिन्न शेड देखने वालों का मन मोह लेंगे। इस प्रकाश व्यवस्था को और अधिक आकर्षक स्वरूप दिया जा रहा है। इस सम्बन्ध में कलेक्टर ने सम्बन्धित अधिकारी को दिशा-निर्देश भी दिये हैं।

Leave a reply