अ.भा.कालिदास समारोह में आज कथक नृत्य व हिन्दी नाटक की प्रस्तुति
उज्जैन @ अखिल भारतीय कालिदास समारोह में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार 2 नवम्बर को उज्जैन की सुश्री तरूणा सिंह द्वारा शास्त्रीय कथक नृत्य तथा वाराणसी के रूपवाणी संस्था द्वारा पंचरात्र हिन्दी नाटक प्रस्तुत किया जायेगा। तीन नवम्बर को निर्देशक श्री सतीश दवे उज्जैन द्वारा निर्देशित मालवी नाटक कालिदास चरित का मंचन होगा। इसी दिन वाराणसी के श्री पल्लबदास द्वारा शास्त्रीय ध्रुपद गायन प्रस्तुत होगा। चार नवम्बर को भोपाल की सुश्री रासमणि द्वारा शास्त्रीय कथक नृत्य एवं कोलकाता के पं.अजय चक्रवर्ती द्वारा शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति होगी। पांच नवम्बर को नईदिल्ली की सुश्री अनु सिन्हा द्वारा शास्त्रीय कथक नृत्य एवं श्री विशालकृष्ण वाराणसी द्वारा भी शास्त्रीय कथक नृत्य की प्रस्तुति होगी। छह नवम्बर को मुम्बई के पं.शिवकुमार शर्मा व राहुल शर्मा द्वारा संतुर वादन प्रस्तुत किया जायेगा। उक्त सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम कालिदास संस्कृत अकादमी के भरत विशाला मंच पर रात्रि 7.30 बजे से प्रस्तुत किये जायें।