top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री गोविंद माधव जयंती पर निकलेगा चल समारोह

श्री गोविंद माधव जयंती पर निकलेगा चल समारोह



उज्जैन। अखिल भारतीय औदीच्य महासभा द्वारा 5 नवंबर को श्री गोविंद माधव जयंती चल समारोह निकाला जाएगा। साथ ही पूजन एवं महाआरती के अलावा महाप्रसादी का आयोजन भी होगा। 
महासभा के नगर अध्यक्ष पं. उपेन्द्र नारायण आचार्य के अनुसार चल समारोह से पूर्व दोपहर 2 बजे अभा औदिच्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवनारायण पटेल मांगलिया, विशेष अतिथि मुकेश पंड्या, पूर्व मंत्री शिवनारायण जागीरदार, सुभाष शर्मा महासभा प्रदेश अध्यक्ष एवं महापौर देवास, म.प्र. खाद्य आयोग सदस्य स्नेहलता उपाध्याय की उपस्थिति में पूजन एवं महाआरती होगी तत्पश्चात चल समारोह प्रारंभ होगा। चल समारोह गोविंद माधव मंदिर कार्तिक चौक से प्रारंभ होगा जो श्री सहस्त्र औदिच्य ब्राह्मण धर्मशाला अब्दालपुरा पहुंचकर समाप्त होगा। चल समारोह के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन होगा। आयोजन में समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध ग्रामीण अध्यक्ष कैलाश रावल, हेमंत दुबे, गजेन्द्र पटेल, अंशुल आचार्य, अभिषेक शर्मा, मितेश पांडे, सुशील मेहता, आयुष आचार्य आदि ने किया है। 

Leave a reply