तुलसी रूपी बेटी का किया कन्यादान, हुआ तुलसी शालिग्राम का पाणिगृहन संस्कार
उज्जैन। पीपलीनाका रोड स्थित अति प्राचीन सिद्ध बालाजीधाम बाबा गुमानदेव
हनुमान मंदिर पर देव प्रबोधनी एकादशी पर गोधुलि वेला में तुलसी रूपी बेटी
का कन्यादान हुआ। हजारों श्रध्दालुओं की साक्षी में तुलसी शालिग्राम का
पाणिगृहन संस्कार हुआ।
पुजारी पं. चंदन गुरु ने बताया की प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी देव
प्रबोधनी एकादशी पर बाबा गुमानदेव हनुमान जनकल्याण समिति द्वारा श्री
तुलसी विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें उर्दुपुरा मारुतिगंज स्थित ज्यों
पं. श्यामनारायण व्यास के निवास से श्री बालकृष्ण की बारात बैंड बाजे के
साथ निकाली गई। जो शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई पीपलीनाका रोड
स्थित बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर पहुँची जहां शुभ लग्न सम्पन्न हुआ।
पश्चात महाआरती की गई। इस अवसर पर पं. श्यामनारायण व्यास, अनंतनारायण
मीणा, देवदत्त शर्मा, आशुतोष मीणा, दिनेश रावल, वासुदेव रावल, विजय
बलदिया, राजेश भाटी, कमल शुक्ल, राम शुक्ल, गोपाल दवे, यश भट्ट, प्रमोद
जोशी, मुकेश कड़ेला, पिंकेश देवड़ा, रोहित भट्ट, जयंत दिवेदी, प्रशांत
सोनी, नितिन मीणा, टोनी गुरु, रुपम गुरु, आदेश गुरु, अंशुल आचार्य,
बालकृष्ण भंसाली आदि गणमान्यजन उपस्थित थे।