एकजुटता का संदेश देने मिलाए कदमताल, निकाला मार्च पास्ट
उज्जैन | पुलिस विभाग ने मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई की जयंती पर एकता का संदेश देने के लिए टावर चौक फ्रीगंज से मार्च पास्ट निकाला। एसपी सचिन अतुलकर के साथ अधिकारी व पुलिस जवान पुलिस बैंड की धुन पर कदमताल मिलाकर निकले।