top header advertisement
Home - उज्जैन << रेलवे ने किया नया टाईम टेबल जारी

रेलवे ने किया नया टाईम टेबल जारी


रेलवे नेे ट्रेन का नया टाइम टेबल लागू कर दिया है। यह मंगलवार मध्यरात से लागू हो गया है। पीआरओ जेके जयंत के अनुसार उज्जैन से गुजरने वाली ट्रेन में सात 5 से 15 मिनट जल्दी आएंगी। छह ट्रेन 5 सेे 15 मिनट ज्यादा रुकेंगी जबकि 36 ट्रेन पांच मिनट पहले रवाना होंगी। इसके साथ पांच ट्रेन को आगे के स्टेशन के लिए बढ़ाया है। चार ट्रेन को सुपरफास्ट बनाकर उनका नंबर बदला है।

ये नई ट्रेन

ट्रेन नं. 19305/19306 इंदौर-गुवाहाटी (साप्ताहिक) ट्रेन बुधवार को दोपहर 2 बजे चलकर 2.36/3.28 देवास, 3.20/3.45 उज्जैन, 5/5.02 बजे शुजालपुर होकर शनिवार दोपहर 2.25 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। इसी तरह गुवाहाटी से रविवार शाम 5.15 बजे चलकर मंगलवार को रात 1.26/1.28 बजे शुजालपुर, 3.05/30 उज्जैन, 4.12/4.14 देवास होकर सुबह 5.15 बजे इंदौर आएगी। 7 जुलाई को ट्रेन की घोषणा हुई थी। देवास, उज्जैन, शुजालपुर, बैरागढ़ में स्टॉपेज रहेगा।

इन ट्रेन का विस्तार

ट्रेन नं. 17019/20 हैदराबाद अजमेेर को जेपी तक , ट्रेन नं. 19653/54 अजमेर रतलाम एक्सप्रेस को नियमित कर इंदौर तक, ट्रेन नं. 12919/20 इंदौर-जम्मू तवी को इंदाैर से एसवी डीके तक, ट्रेन नं. 11703/04 रीवा-इंदौर एक्सप्रेस को इंदौर से डीएडीएन तक, ट्रेन नं. 19609/10 अजमेर हरिद्वार एक्सप्रेस को अजमेर से यूडीजे तक बढ़ाया।

इन्हें बनाया सुपर फास्ट, बदले नंबर: ट्रेन नं. 18473/74 पुरी-जेयू अब 12745/46, ट्रेन नं. 11471/72 इंदौर-जबलपुर अब 22191/92, ट्रेन नं. 19801/02 कोटो-इंदौर अब 22983/84, ट्रेन नं. 19653/54 इंदौर-जेयू अब 14802/01 (जानकारी पीआरओ के अनुसार)

ये ट्रेन अब सिर्फ 5 मिनट रुकेंगी

ट्रेन नं. 11203, 11204, 12415, 12416, 12465, 12466, 12719, 12720, 12961, 12962, 12973, 12974, 16863, 16864,17019, 17020, 18243, 18244, 18245, 18246, 19311, 19312, 19329, 19330, 19331, 19332, 19413, 19414, 19421, 19422, 22909, 22910, 22941, 22942, 82921, 82922

ये ट्रेन जल्दी आएंगी

ट्रेन नं. पहले अब समय

12466 8.35/8.45 8.30/8.40 5

12962 5.45/5.50 5.40/5.45 5

19166 6.40/6.50 6.25/6.35 15

19168 6.40/6.50 6.25/6.35 15

19331 3.20/3.30 3.15/3.25 5

22910 10.35/10.40 10.25/10.30 10

82921 10.15/10.25 10.10/10.20 5

ये ट्रेन ज्यादा रुकेंगी

ट्रेन नं. पहले अब समय

11101 4.10/4.20 4.10/4.30 10

11103 4.15/4.35 4.20/4.40 5

12973 11.50/11.55 11.59/12.04 9

15045 9.00/9.10 9.00/9.20 10

19054 9.00/9.15 9.00/9.20 5

19422 12.55/1.00 1.05/1.10 5

Leave a reply