देवास रोड पर पीएचई की पाइप लाइन का सुधार कार्य पूरा, जलप्रदाय में अब नहीं होगी रुकावट
नई पाइप लाइन से कनेक्शन नहीं देने की शिकायत
कॉलोनियों में नई पाइप लाइन डालने का काम तापी कंपनी कर रही है। नई डालने के बाद उससे घरों के कनेक्शन करने का काम रुका हुआ है। इससे पार्षद परेशान है। पार्षदों द्वारा पीएचई अधिकारियों को शिकायत की गई है। उनका कहना है कि नई लाइन डालने के बाद उसे चालू भी करना है। इससे गंदे पानी और कम प्रेशर की समस्या नहीं आएगी।
उज्जैन | पीएचई की देवासरोड पर स्थित मेन पाइप लाइन का सुधार हो गया है। सोमवार दोपहर पाइप लाइन फूट गई थी। इससे मंगलवार को कुछ जगह कम दबाव से पानी मिला। प्रभारी सहायक यंत्री राजीव शुक्ला के अनुसार मंगलवार को पाइप लाइन का सुधार कार्य पूरा हो गया। इस पाइप लाइन से महानंदा, ऋषिनगर, दमदमा व देवासरोड की अन्य टंकियां भी जुड़ी है। जलप्रदाय में रुकावट नहीं आएगी।