मध्यप्रदेश के राज्यपाल के पहुंचने से पहले उज्जैन कालिदास समारोह में भीषण आग
उज्जैन । मध्यप्रदेश के उज्जैन में कालिदास समारोह की शुरूआत के पहले ही आज एक बड़ा हादसा हो गया। कालिदास समारोह के वाद्य यंत्र की प्रदर्शनी में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थीं कि चंद मिनट में पूरा पांडाल जलकर खाक हो गया। यह पांडाल समारोह वाले पांडाल से कुछ ही दूरी पर था जहां पर मध्यप्रदेश के राज्यपाल ओपी कोहली पहुंचने वाले थे।
मध्यप्रदेश सरकार एवं संस्कृति विभाग द्वारा उज्जैन में प्रसिद्ध आज अखिल भारतीय कालिदास समारोह का शुभारंभ हुआ। समारोह में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल ओपी कोहली, पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी पहुंचने वाले थे।
उज्जैन के कालिदास अकादमी में आयोजित होने के वाले इस समारोह में वाद्य यंत्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थीं। तभी वाद्य यंत्रों के पांडाल में लगे हेलोजन में अचानक शार्टसर्किट हो गया। शार्टसर्किट के कारण पांडाल में आग लग गई। आग धीरे-धीरे बढ़ते हुए तेजी से फैलने लगी। पूरा पांडाल आग की चपेट में आ गया। देश भर से इक्कठा किए गए पांड़ाल में रखे दुर्लभ वाद्य यंत्र भी जल गए।
आग के कारण कालिदास समारोह में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए। लेकिन तब-तक वाद्य यंत्र वाली प्रदर्शनी वाला पांडाल जलकर खाक हो गया। पुलिस और उपस्थितजनों ने पांडाल से जैसे-तैसे वाद्य यंत्र बाहर निकाले। करीब 4 फायर बिग्रेड ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल ओपी कोहली कालिदास अकादमी में ही कालिदास समारोह का शुभारंभ करने वाले थे। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। आग पर काबू पाने में मेले में आए लोगों ने भी सहयोग किया। आग के कारण पंडज्ञल की छत के साथ ही कारपेट भी जल गया
कालिदास संस्कृम अकादमी में वाद्ययंत्रों की प्रदर्शनी के लिए पांडाल बनाया गया था पंडाल में बारिश से बचने के लिए पॉलीथिन की छत बनाई गई थी। रोशनी के अंदर पंडाल के अंदर हैलोजन लगाए गए थे। हैलोजन में शार्टसर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। उज्जैन कलेक्टर संकेत भोंडवे ने बताया कि वाद्ययंत्रों की प्रदर्शनी में लगी आग को मौके पर पहुंची फायर फाइटर की टीम ने तुरंत काबू पा लिया। आग लगने के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए है।