top header advertisement
Home - उज्जैन << 17 सदस्यीय पत्रकार दल ने प्रधानमंत्री आवास योजना में बने मकान किया अवलोकन

17 सदस्यीय पत्रकार दल ने प्रधानमंत्री आवास योजना में बने मकान किया अवलोकन


उज्जैन @ महाराष्ट्र प्रान्त के मुम्बई के 17 सदस्यीय पत्रकार दल ने उज्जैन प्रवास के दौरान उज्जैन जनपद के ग्राम चांदमुख का भ्रमण कर प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत निर्मित आवासीय मकान का अवलोकन कर प्रशंसा जाहिर की। दल के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में बने दो मकानों का अवलोकन किया। सर्वप्रथम श्रीमती लीलाबाई-सूरजमल एवं श्रीमती लीलाबाई-मायाराम के नवनिर्मित मकान को देखा और हितग्राहियों से चर्चा की। भ्रमण के पूर्व 17 सदस्यीय पत्रकार दल श्री महाकालेश्वर मन्दिर में प्रात: होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए।

       दल ने दोपहर में ग्राम चांदमुख के भ्रमण के पूर्व होटल शिप्रा में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे से भेंट कर मध्य प्रदेश शासन द्वारा एवं भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की। चांदमुख में ग्राम पंचायत के सरपंच श्री सिद्धनाथ चौहान, ग्राम सचिव श्री अर्जुनसिंह एवं ग्रामीणों से चर्चा कर योजनाओं एवं कार्यक्रमों तथा ग्राम पंचायत में किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। भ्रमण दल ने ग्राम पंचायत के समीप आंगनवाड़ी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका से बच्चों के बारे में जानकारी ली और बच्चों को दिये जाने वाले पोषण आहार के बारे में चर्चा की। जनपद पंचायत सीईओ ने उज्जैन जनपद में किये जा रहे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत बनाये गये मकानों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत चांदमुख में 42 हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराया गया है और मकान पूर्ण रूप से बन गये हैं। ग्राम पंचायत चांदमुख में चांदमुख, पालखेड़ी ग्राम शामिल हैं। पत्रकारों के दल को अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राही को एक लाख 20 हजार रूपये की राशि किश्तों में उपलब्ध करवाई गई। ग्राम पंचायत में 14 वार्ड हैं। पंचायत में पेयजल के लिये नल जल योजना संचालित है। प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्राम पंचायत के अन्तर्गत चांदमुख में नौ और पालखेड़ी में 33 आवास पूर्ण किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री आवास निर्माण में 34 मकान पूर्व से निर्मित किये गये हैं। मनरेगा के अन्तर्गत वृक्षारोपण, आंगनवाड़ी भवन का निर्माण कार्य किया गया है। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम में 05 सीसी रोड का कार्य किया गया है। पत्रकारों को बताया कि माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय में छात्रों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

दल ने चांदमुख भ्रमण के बाद उज्जैन शहर के प्रमुख मन्दिरों के देवदर्शन किये। उन्होंने चांदमुख के भ्रमण के बाद चिन्तामन गणेश मन्दिर, श्री कालभैरव मन्दिर पहुंचकर दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मुम्बई के पत्रकार दल में फ्रीप्रेस जनरल के श्री विवेक भावसार, वित्तामबतामी के श्री विनायक जोशी, भास्कर के श्री विनोद यादव, लोकशाही वार्ता के श्री महेश पंवार, निर्भय पथिक के श्री संजीव शुक्ला, रत्नागिरी टाईम्स के श्री ध्यानेश्वरराव राणे, सकाल टाईम्स के श्री धोंडीबा महास्के, एब्सुलुट इण्डिया के श्री सोनू श्रीवास्तव, आकाशवाणी के श्री दिलीप जाधव, महानगर के श्री प्रवीण पुरव, देशोन्नति की सुश्री नेहा पुरव, सामना के श्री राजन पारकर, सांईमत की यास्मीन शेख, लोकशाही के श्री कमलाकर वाणी और हिन्दुस्तान के श्री विनय खरे शामिल हैं। दल के साथ माहेती कार्यालय मुम्बई (जनसम्पर्क) के उप संचालक डॉ.पीडी पातोड़कर थे।

Leave a reply