लक्ष्मीनारायण मंदिर में बैरवा समाज ने लगाया अन्नकूट
उज्जैन। बागपुरा स्थित श्री श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में देवउठनी ग्यारस पर परंपरानुसार अन्नकूट एवं 56 भोग का आयोजन बैरवा समाज ट्रस्ट बागपुरा द्वारा किया गया। साथ ही भगवान की 101 दीपों से महाआरती की गई। ट्रस्टके राजकुमार कैरोल के अनुसार महामंडलेश्वर श्री श्री 108 रामाकृष्णाचार्य महाराज ने समाजजनों को आशीर्वचन दिये तथा पूजन महाआरती मंदिर के पुजारी पं. इंद्रसेन ललावत द्वारा संपन्न कराई गई। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज कैरोल, सचिव मुकेश तंवर, उपाध्यक्ष रामसिंह लोदवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश ललावत, ट्रस्ट सदस्य राजकुमार कैरोल, ओ.पी. विश्वप्रेमी, दिलीप मेहरा, जी.सी. बैरवा, अजय गोयल, लालचंद मेहर, सतीश टटवाल, कमलेश विश्वप्रेमी, धर्मेन्द्र बरूआ, अशोक मेहर, कैलाश कैरोल, रमेश कैरोल, मनीष बैंडवाल, दीपक जाटवा, मूलचंद टटवाल आदि उपस्थित थे।