top header advertisement
Home - उज्जैन << परशुराम मंदिर पर आज लगेगा अन्नकूट

परशुराम मंदिर पर आज लगेगा अन्नकूट


उज्जैन। भगवान विष्णु के छठवे अवतार भगवान परशुराम के चाणक्यपुरी स्थित मंदिर पर आज बुधवार को अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा। अ.भा. युवा ब्राह्मण समाज के कार्यकारी अध्यक्ष अर्पित पुजारी ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार भगवान परशुरामजी का प्रातः अभिषेक, दोपहर 2 बजे से सुंदरकांड पाठ एवं सायंकाल महाआरती एवं नाना प्रकार के व्यंजनों से भोग लगाकर अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा। महेश पुजारी ने समस्त भक्तों से अनुरोध किया है कि अन्नकूट दर्शन कर प्रसादी ग्रहण कर धर्मलाभ लेवें।

Leave a reply