top header advertisement
Home - उज्जैन << ढोल नगाड़ों की थाप पर हुआ गधों के मेले का शुभारंभ

ढोल नगाड़ों की थाप पर हुआ गधों के मेले का शुभारंभ


उज्जैन। कार्तिक मेले के पूर्व लगने वाले गधे के मेले का शुभारंभ मंगलवार को ढोल नगाड़े की थाप पर हुआ। आधुनिक समय में मशीनों के बढ़ते उपयोग के बावजूद गधों का व्यापार करने पर भारतीय प्रजापति महासभा द्वारा बाहर से आए व्यापारी एवं समाजजनों का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया। महासभा के प्रदेश महामंत्री हरिओम प्रजापत के अनुसार भारतीय प्रजापति महासभा की युवा टीम द्वारा आयोजित शुभारंभ समारोह में वरिष्ठ पार्षद दुलीचंद प्रजापत ने मां श्रीयादे की मूर्ति पर माल्यार्पण तथा रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लोगों ने नाच-गाकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर सुनील चेयरमैन, विनोद प्रजापत, दिनेश प्रजापत, महेश प्रजापत, राजेश प्रजापत, मनोज प्रजापत, वीरेंद्र प्रजापति, दीपक प्रजापत, बल्लू प्रजापत, गंगाराम प्रजापत, राजू प्रजापत सहित प्रजापत समाज उज्जैन के युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a reply