top header advertisement
Home - उज्जैन << जरूरत के सामान पर खर्च हुए रूपयों भी अब 100 प्रतिशत मिलेंगे वापस

जरूरत के सामान पर खर्च हुए रूपयों भी अब 100 प्रतिशत मिलेंगे वापस


उज्जैन। शहर के उपभोक्ताओं को अब अपनी जरूरत के सामान पर खर्च किए गए रूपयों का 100 प्रतिशत कैशबैक प्राप्त हो सकेगा। गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली जैसे राज्यों के बाद अहमदाबाद की कंपनी ग्लोबल गार्नर सेल्स सर्विस प्राइवेट लिमिटेड मंगलवार को उज्जैन में लांच हुई।

       अंकपात मार्ग काजीपुरा स्थित मीणा समाज की धर्मशाला पर ग्लोबल गार्नर सेल्स सर्विस के कार्यालय का शुभारंभ हुआ। चैनल पार्टनर ए.एस. गेहलोत के अनुसार यह पहला ऐसा कॉन्सेप्ट है जिसमें यदि उपभोक्ता ग्लोबल गॉर्नर पर रजिस्टर्ड है तो उसका जरूरत की सामान पर खर्च किया हुआ रूपया सिस्टमेटिक केसबेक प्रोसेस के द्वारा ग्लोबल गार्मिंग कंपनी उस उपभोक्ता को देंगी। कंपनी के डायरेक्टर कमलेश शाह के साथ में मध्यप्रदेश मास्टर चैनल पार्टनर नितेश सेकड़ेकर द्वारा कार्यालय का उद्घाटन किया गया। शाह तथा सेकड़ेकर ने लोगों को ग्लोबर कॉर्नर कॉपी राईट कांसेप्ट की जानकारी दी। जिससे उज्जैन जिले के वासियों को 100 प्रतिशत केशबेक का लाभ मिल सके। उपभोक्ता ग्लोबल गार्नर के अथोराईस्ड वेंडर तथा ऑनलाईन शॉपिंग से लाभ ले सकते हैं। कंपनी का एमेजोन, फ्लिपकार्ड सहित 300 पोर्टल टाय अप है। यहां सर्विसेस बिजली के बिल, मोबाईल, डीटीएच, गैस, इंश्योरेंस की सर्विस उपलब्ध है। जिसका 100 प्रतिशत केसबेक दे रहा है। यह कंपनी 4 अप्रैल 2017 से कार्य कर रही है। कंपनी के सीईओ विकास रावत द्वारा यह कांसेप्ट तैयार किया है। 2013 में उन्होंने सोचा जब इंश्योरेंस कंपनी लोगों से पैसा लेकर उन्हें लौटा सकती है तो लोगों द्वारा खरीद पर खर्च किया हुआ रूपया क्यों नहीं लौटाया जा सकता। 

Leave a reply