top header advertisement
Home - उज्जैन << कृषक कल्याण एवं कृषि विकास में अव्वल हुआ मध्यप्रदेश 14 वर्षों में सिंचाई क्षेत्र में हुई 6 गुना वृद्धि महाराष्ट्र राज्य के पत्रकार दल ने देखी मध्यप्रदेश की प्रगति

कृषक कल्याण एवं कृषि विकास में अव्वल हुआ मध्यप्रदेश 14 वर्षों में सिंचाई क्षेत्र में हुई 6 गुना वृद्धि महाराष्ट्र राज्य के पत्रकार दल ने देखी मध्यप्रदेश की प्रगति


 

उज्जैन। मध्यप्रदेश में विकास और जन कल्याण के विभिन्न क्षेत्रों में हुई अभूतपूर्व
प्रगति देखने में पड़ोसी राज्य का मीडिया जगत रूचि लेने लगा है। इसी परिप्रेक्ष्य में महाराष्ट्र राज्य के
पत्रकारों का एक दल मध्यप्रदेश आया है। इस दल में शामिल वरिष्ठ पत्रकारों ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों
का दौरा किया, विकास कार्यों को देखा, नवाचारों से अवगत हुए, किसानों और उद्यमियों से मिलकर
प्रदेश की माली हालत भी जानी।
जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र से महाराष्ट्र राज्य के वरिष्ठ पत्रकारों के दल ने उनके निवास
पर भेंट की। डॉ. मिश्र ने पत्रकारों का प्रदेश भ्रमण पर स्वागत करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में कृषि,
शिक्षा, रोजगार, उद्योग और महिला-बाल विकास जैसी सीधी आम आदमी से जुड़ी योजनाओं के
क्रियान्वयन से उल्लेनीय प्रगति की है। डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा है कि मध्यप्रदेश में गत 14 वर्ष में 7
लाख हेक्टेयर से 40 लाख हेक्टेयर तक सिंचाई क्षेत्र में वृद्धि एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। सिंचाई क्षेत्र
में 6 गुना वृद्धि के फलस्वरूप ही मध्यप्रदेश लगातार कृषि कर्मण अवार्ड प्राप्त कर रहा हैं। हर खेत
तक सिंचाई के लिए जल पहुँचाने के कार्य को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री
शिवराज सिंह चौहान ने गुजरात की तरह मध्यप्रदेश में विद्युत फीडर सेपरेशन सिस्टम लागू कर हर
वर्ग के लिए पर्याप्त विद्युत प्रदाय की व्यवस्था सुनिश्चित की है।
मध्यप्रदेश की कई योजनाएं अब अन्य राज्यों में लागू की जा रही है। इनमें प्रमुख रूप से
लाड़ली लक्ष्मी योजना, सायकिल प्रदाय योजना, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शामिल हैं। जनसंपर्क मंत्री
ने कहा कि हाल ही लागू भावांतर भुगतान योजना किसानों को बाजार में उनकी उपज का
सम्मानजनक मूल्य दिलवाने में उपयोगी सिद्ध हो रही है।

Leave a reply