इल्म की शमा सर सय्यद ने एवं कौमी एकता का दीपक सरदार पटेल ने रोशन किया सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती पर मदरसा खेलकूद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ
उज्जैन । भारत विश्व की एक ऐसी अनोखी बगिया है, जिसमें अनेक भाषाओं की
महक और अनेक धर्मों के पुष्प खिल रहे हैं। यहां एक ओर सर सय्यद अहमद खान तालीम का प्रसार
कर रहे हैं, तो वहीं सरदार पटेल कौमी एकता का दीपक रोशन कर रहे हैं। यह विचार राष्ट्रीय
अल्पसंख्यक शिक्षा अनुवीक्षण समिति के सदस्य डॉ.सनव्वर पटेल ने सरदार वल्लभभाई पटेल की
जयन्ती पर आयोजित मदरसा खेलकूद पुरस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये।
उल्लेखनीय है कि म.प्र.मदरसा बोर्ड एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान
में 17 अक्टूबर सर सय्यद अहमद खान की जयंती और 31 अक्टूबर सरदार वल्लभभाई पटेल की
जयंती तक निबंध लेखन, ड्राईंग, सलाद डेकोरेशन, मेंहदी, खोखो, क्रिकेट, कब्बडी, स्लो सायकल एवं
चेयर रेस का आयोजन किया गया, जिसमे 400 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की तथा अपनी प्रतिभा का
प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गोयल ने की। विशेष अतिथि क्षेत्रीय
पार्षद मुजफ्फर हुसैन, डॉ.निजाम हाशमी , अब्दुल जब्बार शेख ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का
प्रारम्भ मदरसा आलेमा इस्लामिक की छात्रा तहजीब ने हम्द से किया। स्वागत भाषण कार्यक्रम की
संयोजिका प्राचार्य श्रीमती अर्चना श्रीवास्ताव ने दिया। खेलकूद प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्राचार्य श्री
कमर अली ने वाचन दिया।
प्रतियोगिता सम्पन्न कराने वाले क्रीडा अधिकारी श्री मोहम्मद अली खान, श्री मुबीन खान, श्री
मोतीलाल डांगरे एवं शा.उर्दू कन्या उ.मा.वि.मदारगेट में पदांकित अतिथि शिक्षिका जरीना नागौरी को
भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन इकबाल नदीम खान ने किया एवं
आभार डॉ.शाहिद नागौरी ने माना । कार्यक्रम में विभिन्न मदरसो के मदरसा संचालक डॉ.इरशाद
खानम, रेहानाबी, मसर्रत हुसैन, श्रीमती दिलशाद, नीलोफर परवीन, श्री अशफाक उद्दीन, हाजी
रफीकयार खान, मेहबूब खान, सय्यद उबेद अली, राजूभाई, जफरभाई, सलीम अहमद, लियाकत खान,
परवेज, शहजादभाई, ताहिर हुसैन, शहनवाज खान, मो.इकराम, गुलाम मोहम्मद, नासिर खान, अब्दुल
शकुर भाई, फिरोज खान, श्री आनंद मुराब, श्रीमती उर्मिला दुबे, श्रीमती संध्या जोशी आदि उपस्थित थे।