अपर आयुक्त डॉ.भार्गव को राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार
उज्जैन। उज्जैन संभाग के अपर आयुक्त डॉ.अशोक कुमार भार्गव को
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर
मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल में एक नवम्बर को आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में
राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि डॉ.अशोक कुमार भार्गव को तत्कालीन कलेक्टर जिला शहडोल
के रूप में जिला शहडोल की स्वास्थ्य सेवाओं को पारदर्शी, जवाबदेही, संवेदनशील, सहज,
सुलभ बनाने की दिशा में किये गये नवाचार के लिये उक्त पुरस्कार के लिये नामांकित किया
गया है। डॉ.अशोक कुमार भार्गव ने आदिवासी बाहुल्य जिला शहडोल में जिला चिकित्सालय की
स्वास्थ्य सेवाओं में आधुनिक संचार तकनीक का उपयोग तथा व्यवस्थाओं का उत्कृष्ट प्रबंधन
करते हुए चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टॉफ की उपलब्धता नियमित करने, औषधि वितरण
में बारकोड सिस्टम लागू करने, अस्पताल में आने वाले मरीजों के रिकॉर्ड को यूनिक नम्बर
देकर पूर्णत: डिजिटाईज्ड करने, डिजिटल एक्सरे की व्यवस्था तथा अपने मोबाइल एप द्वारा
जिला चिकित्सालय की 24 घंटे सतत निगरानी 17 सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से करने के
साथ ही अस्पताल में उपलब्ध सेवाओं तथा शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं का
प्रचार-प्रसार एवं ब्लड बैंक की उत्कृष्ट प्रबंधन आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं। जिससे
मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं सहजता, सरलता व बिना किसी विलम्ब के प्राप्त हुई एवं
चिकित्सालय परिसर में शान्ति व्यवस्था, असामाजिक तत्वों की सतत निगरानी एवं चोरी आदि
अपराधों की घटनाएं शून्य हुईं।
उल्लेखनीय है कि डॉ.अशोक कुमार भार्गव को पूर्व में ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट
कार्यों के लिये राज्य स्तरीय सुशीलचन्द्र वर्मा पुरस्कार शहडोल जिला चिकित्सालय के
कायाकल्प तथा परिवार कल्याण कार्यक्रम के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये मुख्यमंत्री
उत्कृष्टता पुरस्कार वर्ष 2012-13 में प्राप्त हो चुका है व शहडोल जिले में कृषि महोत्सव
2014 में सर्वोत्तम कार्य करने के लिये भी राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका
है। इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2014 में सर्वोच्च
निर्वाचन प्रक्रिया अपनाने एवं मतदाता जागरूकता अभियान में नवाचार के कदम उठाने के
लिये राष्ट्रपति द्वारा नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
डॉ.अशोक कुमार भार्गव को मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त करने के लिये श्री
एमबी ओझा आयुक्त उज्जैन संभाग द्वारा हार्दिक बधाई दी गई है तथा संभाग के समस्त
अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉ.भार्गव को इस सम्मान
के लिये बधाई दी गई है।