पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर परिचालित होने वाली विभिन्न गाड़ियों के परिचालन समय में परिवर्तन
नई गाड़ी का परिचालनः-
1. गाड़ी संख्या 19305/19306 इंदौर गुवाहाटी इंदौर एक्सप्रेस को परिचालन दिनांक 07.07.17 से आरंभ किया जा चुका है।
2. गाड़ी संख्या 19041/19042 बान्द्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 24.04.17 को साप्ताहिक एवं दिनांक 13.08.17 से द्विसाप्ताहिक के रूप में किया जा रहा है।
3. गाड़ी संख्या 20901/20902 बान्द्रा टर्मिनस अजमेर लिंक त्रिसाप्ताहिक लिंक एक्सप्रेस के परिचालन का शुभारंभ दिनांक 19.12.17 से किया जाएगा। गाड़ी संख्या 20901 बान्द्रा से प्रति मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को 23.25 बजे चलकर दूसरे दिन 17.15 बजे अजमेर स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20902 अजमेर से प्रति बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को 20.05 बजे चलकर दूसरे दिन 13.40 बजे बान्द्रा स्टेशन पहुँचेगी।
गाड़ी आगमन/प्रस्थान के दिन/समय में परिवर्तनः-
गाड़ी संख्या 19042 गाजीपुर बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस के फेरे में विस्तार होने के कारण दिनांक 20.08.17 से गाड़ी संख्या 19022 लखनऊ-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस के रतलाम मंडल पर समय/दिन में परिवर्तन किया गया है। दिनांक 20.08.17 से गाड़ी संख्या 19022 रतलाम 21.05/21.25(सोमवार), दाहोद 23.10/23.12(सोमवार) एवं गोधरा 00.25/00.27(मंगलवार) को किया गया है।
गाड़ियों के परिचालन सेवा में विस्तारः-
1. गाड़ी संख्या 17019/17020 हैदराबाद अजमेर एक्सप्रेस को दिनांक 18.03.17 से जयपुर तक विस्तार किया गया है।
2. गाड़ी संख्या 19653/19654 अजमेर रतलाम एक्सप्रेस को दिनांक 28.03.17 से इंदौर तक विस्तार किया गया है।
3. गाड़ी संख्या 19653/19654 अजमेर इंदौर एक्सप्रेस को दिनांक 04.04.17 से जोधपुर तक बढ़ाया गया तथा इसकी गाड़ी संख्या बदलकर 14802/14801 कर दिया गया है।
4. गाड़ी संख्या 12919/12920 मालवा एक्सप्रेस को दिनाक 01.06.17 से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा तक बढ़ाया गया है।
5. गाड़ी संख्या 11703/11704 रीवा इंदौर त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस को दिनांक 07.07.17 से डॉ अम्बेडकर नगर(महू) तक बढ़ाया गया है।
6. गाड़ी संख्या 19609/19610 अजमेर हरिद्वार एक्सप्रेस को दिनांक 28.07.17 से उदयपुर तक बढ़ाया गया है।
गाडियों के इंटरचेंज टाईम में परिवर्तनः रतलाम मंडल से होकर जाने वाली कुल 40 गाड़ियों के इंटरचेंज टाईम में परिवर्तन किया गया है।
स्टेशनों पर गाड़ियों के ठहराव समय में परिवर्तनः रतलाम मंडल से होकर जानेवाली गाड़ियों के विभिन्न स्टेशनों पर 57 गाड़ियों के ठहराव समय में कमी की गयी है तथा 17 गाड़ियों के ठहराव समय को बढ़ाया गया है। गाड़ियों के ठहराव समय में वृद्धि गाड़ियों में किये जाने वाले लोको चेंज के कारण किया गया है।