top header advertisement
Home - उज्जैन << सांसद श्री मालवीय जी संसदीय समिति के दौरे पर रवाना

सांसद श्री मालवीय जी संसदीय समिति के दौरे पर रवाना



उज्जैन-

            उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद प्रो चिंतामणि मालवीय जी संसदीय समिति के दौरे पर रवाना हो गए हैं। माननीय सांसद प्रो चिंतामणि मालवीय जी केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय की स्थाई संसदीय समिति के सदस्य हैं। संसदीय समिति द्वारा असम एवं मणिपुर का दौरा करके विभिन्न उपक्रमों एवं संगठनों के प्रतिनिधियों तथा डायरेक्टरों से एचआरडी मंत्रालय के नवीनतम कानूनों के क्रियान्वयन पर चर्चा की जाएगी। अनेक संस्थानों का निरीक्षण भी किया जाएगा। विशेषकर साई और उससे जुडे संस्थानों पर अधिक ध्यान दिया जाएगा।

दिल्ली से रवाना होकर सांसद श्री मालवीय जी गौहाटी पहुंचेंगे जहां आईल इंडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। बोंगईगांव रिफायनरी, नुमालीगढ रिफायनरी, ब्रहमपुत्र क्रेकर्स और पालीमर्स, ब्रहमपुत्र वैली फर्टिलाइजर्स कारपांरेशन, नार्थ इस्टर्न रीजनल एग्रीकल्चर एंड मार्केटिंग कार्पोरेशन , नार्थ ईस्टर्न हेण्डीक्राफट एड हेंडलूम्स और साई के प्रतिनिधियों से विभिन्न मुददों पर चर्चा करेंगे। असम यूनिवर्सिटी, तेजपुर यूनिवर्सिटी, आईआईटी और एनआईटी के संचालकों और डायरेक्टर्स के साथ इशुज एंड चैलेन्जेस बिफोर हायर एजुकेशन सेक्टर इन इंडिया  विषय पर बैठक लेंगे।

इसी प्रकार इंफाल में खेल विभाग मणिपुर शासन एवं हिंदुस्तान स्टील वर्क्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के प्रतिनिधियों से नेशनल स्पोर्ट यूनिवर्सिटी का बिल 2017 विषय पर बैठक करेंगे। साथ ही नेशनल स्पोर्टस यूनिवर्सिटी का निरीक्षण भी करेंगे। आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण, आंगनवाडी से जुडे विभिन्न कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेकर उनकी कार्यप्रणाली और प्रगति की जानकारी लेंगे। मिनिस्ट्री आफ एचआरडी के प्रतिनिधियों से राईट आफ चिल्ड्रन टू फ्री एंड कम्पलसरी एजूकेशन सेकण्ड अमेण्डमेंट बिल, 2017 पर चर्चा करेंगे। मणिपुर यूनिवर्सिटी, उच्च शिक्षा विभाग और मानव संसाधन मंत्रालय के प्रतिनिधियों से इशुज एंड चैलेन्जेस बिफोर हायर एजुकेशन सेक्टर इन इंडिया विषय पर चर्चा करेंगे। इंफाल स्थित साई के क्षेत्रीय ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण करेंगे। नार्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कार्पोरेशन एन्ड नार्थ ईस्टर्न डेवलपमेंट फाइनेंस कार्पोरेशन लि, साई, खेल विभाग से विभिन्न मुददों पर बैठक करेंगे। समिति का दौरा एवं निरीक्षण कार्यक्रम 29 अक्टूबर से शुरू होकर 3 नवंबर तक चलेगा।

Leave a reply