top header advertisement
Home - उज्जैन << सांसद श्री मालवीय जी ने एक ही बैठक में 2.41 करोड रू के विकास कार्य स्वीकृत किए

सांसद श्री मालवीय जी ने एक ही बैठक में 2.41 करोड रू के विकास कार्य स्वीकृत किए


उज्जैन-

              उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद प्रो चिंतामणि मालवीय जी ने विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों के लिए एक ही बैठक में 2.41 करोड रू की राशि स्वीकृत की। भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय लोकशक्ति में रविवार को विधानसभावार वृहद बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संगठन की अनुशंसा पर पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी में विकास कार्यों की समीक्षा करके उपयोगितानुसार राशि मंजूर की गई। विधानसभा वार स्वीकृत विभिन्न  विकासकार्यों की सूची निम्नानुसार हैं -

टैंकर - 12 लाख, डेम - 5 लाख, सीमेंट-क्रांकीट - 96 लाख, पुलिया - 10 लाख, यात्री प्रतीक्षालय - 6 लाख, तालाब एवं टंकी - 7 लाख, बाउंड्री वाल - 10 लाख, गौशाला कक्ष - 3 लाख, नाला -3 लाख, मोटर पंप - 40 हजार, कक्ष एवं भवन - 23. 50 लाख, शेड - 14 लाख, चबूतरा - 2 लाख।

     बैठक में आलोट, खाचरोद, बडनगर, महिदपुर और तराना इन पांच विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यो के लिए सांसद निधि से दो करोड इकतालीस लाख रू स्वीकृत किए गए। शेष विधानसभा क्षेत्रों में राशि आवंटन हेतु अगली बैठक आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि सांसदजी द्वारा एक नई परम्परा की शुरूआत की गई हैं। अपने कार्यकाल के पहले साल से ही माननीय सांसद जी अपनी निधि का उपयोग संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा पर ही करते हैं। इस नवाचार से सांसद निधि से विकास कार्य सर्वसम्मति से प्राथमिकतानुसार होते है। सांसदजी द्वारा इतनी बडी राशि एकमुश्त जारी किए जाने पर संगठन और आम जन में हर्ष व्याप्त है।  

 

 

Leave a reply