भावसार समाज का अन्नकूट कार्यक्रम सम्पन्न
उज्जैन। भावसार समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी छप्पन भोग एवं अन्नकूट का आयोजन किया गया। दानीगेट स्थित भावसार समाज की धर्मशाला में माँ हिंगलाज माता का पूजन अर्चन किया गया। माताजी का विशेष शृंगार कर छप्पन भोग लगाया गया। तत्पश्चात भोजन प्रसादी वितरित की गई। मीडिया प्रभारी उमेश भावसार एवं नीतिन पंवार ने बताया कि इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन प्रहलाद भावसार अध्यक्ष, नरेश भावसार सचिव, विकास भावसार कोषाध्यक्ष ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी सहित बत्रडी संख्या में समजा के वरिष्ठजन मौजूद थे। इस आयोजन में भावसार धर्मशाला ट्रस्ट, भावसार महिला मंडल, भावसार यंग सोशल ग्रुप, भावसार युवती संगठन ने मुख्य रूप से भूमिका निभाई।