विधि महाविद्यालय पर लहराया एबीवीपी का परचम
उज्जैन। सोमवार को हुए छात्र संघ चुनाव में शासकीय विधि महाविद्यालय माधव कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का परचम लहराया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अमेय शर्मा के अनुसार सीआर द्वारा किये गये मतदान में एबीवीपी की जयती दिसावल अध्यक्ष पद पर विजयी हुई। जयती को 12 मत मिले। वहीं एबीवीपी की साक्षी ओरा उपाध्यक्ष तथा शादाब शेरा सचिव बने। तीनों का गर्म जोशी के साथ चामुंडा चौराहे पर स्वागत हुआ तथा ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला गया।