सिंधु सेवा समिति के दीपावली मिलन समारोह में एसपी का पुलिस टीम के साथ सम्मान
उज्जैन। सिंधू सेवा समिति का पहला दीवाली मिलन समारोह सिंधी कॉलोनी में आयोजित किया गया। जिसमें सांस्कृतिक आयोजनों के साथ ही एसपी सचिन अतुलकर सहित पुलिस विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों का अभिनंदन किया गया। समिति अध्यक्ष महेश सीतलानी के अनुसार पिछले दिनों शहर में हुई लूट का जल्द खुलासा करने पर सिंधी समाज द्वारा एसपी सहित उनके साथ दीपावली जैसे त्यौहार पर भी फील्ड में रहकर आरोपियों को धरदबोचने वाली टीम का सम्मान किया गया। समारोह में समाज के करीब 2 हजार लोग शामिल हुए। सिंधी भाषा में गीत, संगीत एवं नाटकों की प्रस्तुति के साथ बच्चों द्वारा महापुरूषों की जानकारी मंच से दी गई। समारोह में समाज के रूप पमनानी, रजनी कोटवानी, रिंकू बेलानी, संतोष लालवानी, दीपक बेलानी, राजकुमार पुरसवानी, अर्जुन खत्री, करीना कोटवानी, रोमा सीतलानी, किशनचंद भाटिया, मुकेश जेठवानी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।