बच्चों ने दी गीत, संगीत, नृत्य की प्रस्तुतियां
उज्जैन। शहीद पार्क स्थित अभिव्यक्ति मंच से शहर की प्रतिभाओं ने गीत, संगीत तथा नृत्य की प्रस्तुतियां दी। संयोजक राजेश अग्रवाल के अनुसर इस अवसर पर वैदेही पंड्या, इंद्राणी पंवार, मुस्कान खान, श्रीनाथ चौधरी, रेखा नागदेव, फिरोज खान, खुशी राठौर, शुभम नरेनिया, रवि चौहान, विकास सिसौदिया, अंकित यादव, तुषार आदि ने प्रस्तुति दी। इस अवसर पर हेमंत नागर, रमेश सिसौदिया, सपन कोटवानी, संतोष तंवर, सुनील गुप्ता, लाला, हरिश गेहलोत उपस्थित थे।