top header advertisement
Home - उज्जैन << शहर के 7 में से 6 पर एबीवीपी का कब्जा, माधव कॉलेज पर एनएसयूआई का परचम

शहर के 7 में से 6 पर एबीवीपी का कब्जा, माधव कॉलेज पर एनएसयूआई का परचम


Ujjain @ शहर के सात कॉलेज और विक्रम विवि में छात्रसंघ चुनाव हुए। कक्षा प्रतिनिधि का चुनाव हुए। परिणाम आने के बाद प्रत्येक कॉलेज के चुने गए कक्षा प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और सहसचिव चुने। विवि और पांच कॉलेजों में एबीवीपी के अध्यक्ष बने। इनमें तीन में परिषद के उम्मीदवार का विरोध करने वाला भी कोई नहीं मिला। हालांकि सांदीपनि कॉलेज में विद्यार्थी मोर्चा चारों पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हो गया। एबीवीपी ने संस्कृत और दोनों गर्ल्स कॉलेज बड़ी आसानी से जीत लिए लेकिन विक्रम विवि में उसे कड़ी टक्कर के बाद जीत मिली। माधव कॉलेज में परिषद को हार का मुंह देखना पड़ा। उपाध्यक्ष और सहसचिव के लिए उसे प्रत्याशी ही नहीं मिले।

Leave a reply