देवउठनी ग्यारस के बाद सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश
उज्जैन । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर ने जिले के सभी नगरीय निकायों, जनपद पंचायतों को निर्देश जारी किये हैं कि देवउठनी ग्यारस 31 अक्टूबर के बाद मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित कर सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाये। पंजीकृत हितग्राही के आवेदन निर्धारित प्रपत्र में भरवाये जायें एवं नियमानुसार परीक्षण कराया जाकर विवाह पोर्टल पर दर्ज कराया जाये।