लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के लिये नोडल विभाग नियुक्त
उज्जैन । संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने मध्य प्रदेश स्थापना दिवस एक नवम्बर से प्रदेश में किये जाने वाले विकास कार्यों के लोकार्पण तथा शिलान्यास कार्यक्रमों की श्रृंखला के लिये उज्जैन संभाग के मंदसौर, रतलाम एवं उज्जैन में नोडल विभाग नियुक्त कर दिये हैं। एक नवम्बर को मंदसौर के गरोंठ में तथा 29 नवम्बर को रतलाम जावरा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिये जल संसाधन विभाग तथा 29 नवम्बर को उज्जैन जिले के महिदपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिये ऊर्जा विभाग को नोडल विभाग नियुक्त किया गया है। उक्त विभाग कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिये जिम्मेदार होगा। सम्पूर्ण आयोजन को मध्य प्रदेश विकास यात्रा के बैनर के तहत आयोजित किया जायेगा।