मंगल घट स्थापना एवं नान्दी कार्यक्रम आज
उज्जैन । कालिदास समारोह के अन्तर्गत 30 अक्टूबर को मंगल घट स्थापना की जायेगी। कलश यात्रा प्रात: 7.30 बजे शिप्रा तट रामघाट से प्रारम्भ होकर कालिदास संस्कृत अकादमी पहुंचेगी। 30 अक्टूबर को ही रात्रि 7.30 बजे नान्दी के अन्तर्गत पं.सूर्यनारायण व्यास संकुल में पं.राजन-साजन मिश्र बनारस द्वारा शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति की जायेगी।