ग्राम माधवगढ़ एवं परमारखेड़ी में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
उज्जैन। कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ 29 अक्टूबर को घट्टिया तहसील के ग्राम माधवगढ़ एवं नागदा तहसील के परमारखेड़ी में जाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा आवश्यक उपचार प्रदान किया गया। ग्राम माधवगढ़ में 105 लोगों का एवं ग्राम परमारखेड़ी में 227 लोगों का परीक्षण किया गया। दोनों ग्रामों में ग्रामीणों को मलेरिया से बचाव एवं साफ-सफाई का महत्व बताया गया। ग्रामीणों को स्वच्छ जल का उपयोग करने हेतु समझाईश दी गई। दोनों ग्रामों में नियमित रूप से स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा उपस्थित रहकर नि:शुल्क उपचार प्रदान किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम में क्षेत्रीय संयुक्त संचालक डॉ.केके वास्कले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्हीके गुप्ता, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.प्रमोद माहेश्वरी, डॉ.अनुज सालवे, डॉ.संजीव कुमावत शामिल थे।