top header advertisement
Home - उज्जैन << पटाखे नहीं फोड़ने वाले पाठशाला के 120 बच्चों का बहुमान

पटाखे नहीं फोड़ने वाले पाठशाला के 120 बच्चों का बहुमान


उज्जैन। भगवान महावीर के सिध्दांत जियो और जीने दो का पालन करते हुए खाराकुआ जैन पाठशाला और नयापुरा की आनंद सागर संस्कार एवं शिक्षण समिति द्वारा संचालित पाठशाला के 120 बच्चों द्वारा पटाखे नहीं छोड़ने पर साध्वी मुक्तिदर्शना श्रीजी, विराग दर्शना श्रीजी म.सा, साध्वी निरागदर्शना श्रीजी की निश्रा में खाराकुआ उपाश्रय में बहुमान किया गया।
समिति के यतीश वोहरा ने बताया कि गच्छाधिपति दौलतसागर मसा, आचार्य नंदीवर्धन एवं आचार्य हर्षसागर म.सा. की प्रेरणा से पाठशाला के बच्चों से आजीवन पटाखे नहीं फोड़ने के संकल्प पत्र भराए गए थे और रविवार को राजेन्द्र बांठिया और राजेश पटनी की ओर से सभी 120 बच्चों का बहुमान कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर साध्वी मुक्तिदर्शना श्रीजी ने प्रवचन में कहा कि धन्य है सब बच्चे जिन्होंने असंख्य जीवों को अभयदास दिया और पर्यावरण को भी प्रदूषित होने से बचाया। इस अवसर पर खाराकुआ बालिका मंडल ने गुरूवंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की। खाराकुआ पाठशाला के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर अंकित जैन, संतोष भड़लिया, प्रदीप दख, कुसुम सांवरा सहित समाजजना उपस्थित थे। संचालन राहुल कटारिया ने किया एवं आभार यतीश बोहरा ने माना।

Leave a reply