कार्तिक माह में भगवान महाकाल की दूसरी सवारी कल
उज्जैन @ श्री महाकालेश्वर भगवान की कार्तिक माह की दूसरी सवारी परम्परानुसार एवं पूर्ण गरिमामय तरीके से 30 अक्टूबर को निकाली जायेगी। सवारी निकलने के पूर्व सभा मण्डप में विधि विधान से भगवान श्री चंद्रमौलेष्वर का पूजन किया जायेगा। उसके बाद सायं 04 बजे मंदिर द्वार पर पुलिस बल द्वारा गार्ड आॅफ आॅनर के बाद बाबा श्री महाकाल की सवारी महाकाल रोड, गुदरी चैराहा, बक्षी बाजार, कहारवाडी, होते हुए रामघाट पहुचेगी। जहां पर श्री चन्द्रमौलेश्वर भगवान एवं मां क्षिप्रा के जल से अभिषेक पूजन होने के बाद सवारी रामघाट से गणगौर दरवाजा के रास्ते होकर, मोढ की धर्मशाला होकर, कार्तिक चैक, खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चैराहा, छत्रीचैक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार होती हुई पालकी श्री महाकालेश्वर मंदिर वापस आयेगी। इसके अतिरिक्त अगहन माह में भगवान महाकाल की तीसरी सवारी 6 नवम्बर व चौथी सवारी 13 नवंबर को निकलेगी। हरिहर मिलन की सवारी 2 नवंबर को निकलेगी।