पुताई करते वक्त 33 केवी लाइन की चपेट में आया वृद्ध, परिजनों ने किया चक्काजाम
उज्जैन : रविवार सुबह घर की छत पर पुताई करने पहुंचा वृद्ध 33 केवी की लाइन की चपेट में आ गया। गंभीर झुलसे पर पड़ोसी उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। इधर विद्युत मंडल से गुस्साये लोगों ने शंकरपुर पर चक्काजाम कर दिया।
लेखराज (55) निवासी शंकरपुर मजदूरी करता है और सुबह अपने घर की छत पर पुताई कर रहा था। उसी दौरान छत से गुजर रही 33 केवी की विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। लेखराज को तारों पर चिपका देख पड़ोसियों ने डंडे मारकर उसे करंट की चपेट से मुक्त कराया और गंभीर झुलसी अवस्था में जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर रैफर कर दिया गया। इधर घटना से गुस्साये शंकरपुर के लोगों ने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। लोगों का कहना था कि विद्युत कंपनी की लापरवाही से हाईवोल्टेज तार लोगों के घरों पर झूल रहे हैं जिसकी चपेट में आने से लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। लोगों की मांग थी कि विद्युत मंडल के अधिकारी, एसपी स्वयं मौके पर आएं और मौत बनकर झूल रहे विद्युत तारों को हटवाने के निर्देश दें तभी चक्काजाम समाप्त करेंगे। हालांकि चिमनगंज थाने का पुलिस बल गुस्साये लोगों को समझाने के प्रयास में लगा रहा।