top header advertisement
Home - उज्जैन << संभागायुक्त ने किया तहसीलदार को निलम्बित

संभागायुक्त ने किया तहसीलदार को निलम्बित


उज्जैन @ संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने मनासा तहसील में पदस्थ रहे तहसीलदार बृजलाल बामनिया को 199 राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस साफ्टवेयर में दर्ज नहीं करने, दायरा पंजी में वर्षवार ओढ़न त्रुटिपूर्ण करने तथा प्रकरणों को बिना युक्तियुक्त कारण के अदम पैरवी में खारिज कर देने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निलम्बन अवधि में निलम्बित तहसीलदार का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय नियत किया गया है। उल्लेखनीय है कि तहसीलदार बृजलाल बामनिया वर्तमान में रामपुरा तहसील में पदस्थ थे। संभागायुक्त ने उक्त निलम्बन मप्र सिविल सेवा आचरण नियम-1965 के नियम-3 के प्रावधान का उल्लंघन करने पर किया है।

Leave a reply