top header advertisement
Home - उज्जैन << ओशो महाकाल धाम आश्रम पर आज ध्यान शिविर

ओशो महाकाल धाम आश्रम पर आज ध्यान शिविर


उज्जैन। ओशो महाकाल धाम आश्रम पर आज रविवार निःशुल्क ध्यान शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक ध्यान शिविर का आयोजन होगा। 

       स्वामी बोधी निजेन ने बताया कि ओशो महाकाल धाम आश्रम इंदौर रोड़ स्थित ग्राम मीडिया में तक्षशीला स्कूल के पीछे स्थित है। प्रति रविवार आश्रम पर ध्यान शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमें स्वामी योगेन्द्र भारती देवास, स्वामी अंतरक्रांति, मधुसूदन मीरा, स्वामी नवीन देवास की उपस्थिति में भक्त ध्यान करते हैं। 

Leave a reply