छात्रसंघ चुनाव में प्रत्याशियों का नामांकन
उज्जैन @ छात्रसंघ चुनाव की हलचल शुरू हो गई है। शनिवार सुबह माधव कॉलेज में सुबह १० से ११ बजे तक महाविद्यालय में कक्षावार कक्षा प्रतिनिधि के लिए प्रत्याशियों का नामांकन हुआ। ११ से १२ बजे तक कक्षा नामांकन पत्रों की जांच की गई।१२ से १२.३० बजे तक कक्षा प्रतिनिधियों की नामांकन सूची का प्रथम प्रकाशन हुआ। १२.३० से ०१ बजे तक दावे अपत्ति की गई। १ से २ बजे तक नामांकन सूची का द्वितीय प्रकाशन हुआ। दोपहर २ से २.३० बजे तक कक्षा प्रतिनिधि प्रत्याशियों द्वारा नामवापसी, २.३० से ३.३० बजे तक महाविद्यालय में कक्षावर कक्षा प्रतिनिध प्रत्याशियों की अंतिम वैध सूची का प्रकाशन होगा।
जिन कक्षाओं में कक्षा प्रतिनिध के लिए नामांकन नहीं हुआ है उन कक्षाओं में गुणानुक्रम के आधार पर संरक्षक द्वारा मनोनयन कर सूची जारी करना होगा। दोपहर ३.३० बजे से कार्य पूर्ण तक महाविद्यालय में कक्षावार कक्षा प्रतिनिधि प्रत्याशियों के मतपत्र तैयार करना और मतदान केंद्रों का निर्माण किया जाएगा।