top header advertisement
Home - उज्जैन << मध्यप्रदेश में गाउन पर पूरी तरह से बैन

मध्यप्रदेश में गाउन पर पूरी तरह से बैन



लागू हुआ भारतीय गणवेश-2014 में उज्जैन हुए दीक्षांत समारोह में डॉ. अवधेशपुरी महाराज ने किया था प्रथम बार गाउन का बहिष्कार
उज्जैन। म.प्र. में दीक्षांत समारोहों में गाउन प्रथा बंद करने पर परमहंस डॉ. अवधेशपुरी महाराज ने राज्यपाल तथा उच्च शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर उच्च शिक्षा के इतिहास में गुलामी के प्रतीक गाउन परंपरा को समाप्त कर अभिनव कीर्तिमान स्थापित करने के लिए स्वस्तिक कामनाएं प्रेषित की।
25 जुलाई सन् 2014 को श्री रामचरित मानस में माननीय मूल्यों पर डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा के मार्गदर्शन में शोध कर शोधोपाधि ग्रहण करते समय एक शोधार्थी के रूप में अवधेशपुरी महाराज द्वारा देश में पहली बार ब्रिटिश कल्चर की प्रतीक गाउन परंपरा का विरोध कर संत वेष में पीएचडी की उपाधि ग्रहण की थी। इसी समय तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, म.प्र. एवं उच्च शिक्षा मंत्री भारत सरकार एवं पीएमओ को पत्र लिखकर महाराज द्वारा गाउन परंपरा को प्रदेश एवं देश से समाप्त करने का आग्रह किया था। इसके उपरांत समय-समय पर संबंधितों को स्मरण दिलाया तथा लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन एवं वर्तमान उच्च शिक्षा मंत्री सहित अन्य को भी पत्र लिखे। इस अभियान में अहं भूमिका निभाने वाले समस्तजनों के प्रति महाराजश्री ने आभार व्यक्त करते हुए इस विजय को भारतीय सनातन परंपरा एवं राष्ट्रीयता की ऐतिहासिक विजय बताया।

Leave a reply