आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
उज्जैन । आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला आज शुक्रवार को सिंहस्थ मेला सभाकक्ष में आयोजित की गई। आपदा प्रबंधन संस्थान भोपाल एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य शासकीय विभागों द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में आपदा प्रबंधन सुविधाओं, संसाधनों की उपलब्धता, उपलब्ध संसाधनों का रख-रखाव तथा आवश्यक सावधानियों की जानकारी अधिकारियों को देना था। कार्यशाला में भोपाल से आये आपदा प्रबंधन संस्थान के अधिकारी द्वारा इस सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों से चर्चा करते हुए जानकारी ली गई तथा आवश्यक बिन्दुओं के सम्बन्ध में सुझाव दिये गये। कार्यशाला में होमगार्ड कमांडेंट श्री सुमत जैन, डिप्टी कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यशाला में जिले के अधिकारियों को बताया गया कि आपदा प्रबंधन में संवेदनशील मुद्दों पर सतत मॉनीटरिंग आवश्यक है। अपने क्षेत्र में चिन्हांकित आपदा प्रबंधन झोन्स निर्धारित करते हुए उन क्षेत्रों के लिये आपदा में कार्य करने वाली टीम की सतत तैनाती रहे। विभागों के पास उपलब्ध आपदा प्रबंधन उपकरणों का सतत रख-रखाव, संधारण सुनिश्चित किया जाना चाहिये।
होमगार्ड कमांडेंट श्री जैन ने होमगार्ड के पास उपलब्ध आपदा प्रबंधन उपकरणों की जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि विभाग के पास छह मोटर बोट हैं। अभी नगर निगम के पास एक और बोट आई है, जो होमगार्ड को प्राप्त हो जायेगी। इसके अलावा तैराकों, गोताखोरों की उपलब्धता है। आधुनिक उपकरण भी पर्याप्त संख्या में जिला होमगार्ड के पास उपलब्ध हैं। जिले में होमगार्ड जवानों को एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रेपिड फोर्स) की तर्ज पर पूर्ण आपदा प्रबंधन में दक्ष करने का प्रयास किया जा रहा है। फायर अधिकारी श्री अजयसिंह राजपूत ने भी अग्निशमन पर आवश्यक सावधानियां बताई।