महाकाल पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब RO के पानी से होगा जलाभिषेक
उज्जैन @ भगवान श्री महाकालेश्वर के क्षरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। जिसमें अब श्रद्धालु को जलाभिषेक के लिए ro का पानी इस्तेमाल करना होगा। साथ ही सवा लीटर पंचामृत और शिवलिंग पर सूती कपड़ा डाला जाएगा। कोर्ट के इस आदेश के बाद महाकाल मंदिर के पुजारियों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आदेश पर अमल करने की बात कही है।
महाकाल ज्योतिर्लिंग को नुकसान से बचाने की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। महाकाल मंदिर कमेटी के प्रस्ताव पर सुप्रीम कोर्ट ने संतोष जताया है। सुप्रीम कोर्ट ने महाकाल के जलाभिषेक के लिए RO के पानी का इस्तेमाल होगा। प्रति श्रद्धालु आधा लीटर जल का प्रयोग होगा। इसके साथ ही सवा लीटर पंचामृत के प्रयोग का आदेश दिया है। कोर्ट के आदेश के मुताबिक भस्मारति के समय महाकाल के शिवलिंग पर सूती कपड़ा डाला जाए। पांच बजे जलाभिषेक खत्म होने के बाद पूरे गर्भगृह को सुखाया जाएगा। लेप के लिए शक्कर के पाउडर के इस्तेमाल पर भी सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई है। याचिकाकर्ता और दूसरे पक्षों को आपत्ति और सुझाव के लिए 15 दिन दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई 30 नवंबर को होगी।
इधर कोर्ट के फैसले के बाद महाकाल मंदिर के पुजारियों ने कहा कि कोर्ट ने जो आदेश दिया है वह सर्वमान्य होगा। कोर्ट के आदेश का पालन किया जाएगा। जबकि महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि अभी मंदिर के सभी अधिकारी दिल्ली गए है। कोर्ट की प्रतिलिपि आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।