top header advertisement
Home - उज्जैन << महिला बाल विकास विभाग की सचिव मिली मातृछाया में बच्चों से

महिला बाल विकास विभाग की सचिव मिली मातृछाया में बच्चों से



उज्जैन। महिला बाल विकास विभाग की सचिव राजश्री कियावत शुक्रवार को मक्सी
रोड़ स्थित मातृ छाया पर शुक्रवार सुबह औचक निरीक्षण हेतु पहुंची। वे यहां
बच्चों से मिली तथा व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
मातृछाया की व्यवस्थाएं देखकर राजश्री कियावत प्रसन्नचित हुई तथा छोटे
बच्चों को हाथ में लेकर खिलाया। वे यहां लगभग आधे घंटे तक रही तथा
प्रबंधक अनुराग जैन एवं रत्नेश जैन से भी चर्चा यहां की व्यवस्थाआंे की
जानकारी लेते हुए और अच्छी व्यवस्थाएं कराने के लिए साथ में मौजूद
संबंधित विभाग के अधिकारियों सिद्दिीकी एवं गुप्ता को निर्देश देते हुए
कहा कि आवश्यकतानुसार हर कार्य करने की कोशिश करें। इसके पहले कियावत
सर्किट हाउस पहुंची जहां विभाग के अधिकारी तथा दिगंबर जैन सामाजिक संसद
अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला, जैन समाज सचिव सचिन कासलीवाल, विनीता
कासलीवाल, ओम जैन सहित कई समाजजनों ने स्वागत किया।

Leave a reply